इस्लाम पर एक महत्वपूर्ण जानकारी - एक शब्द का मतलब पता चला - "इबादत". आम तौर से इबादत का अर्थ हम पूजा, अर्चना, ध्यान या भक्ति जैसा कुछ समझते हैं. पर इबादत शब्द की उत्पत्ति है "अब्द" से...अब्द यानि गुलाम...इबादत यानि गुलामी. (अब्दुल्लाह - अल्लाह का गुलाम, अब्दाली - अली का गुलाम) यह इबादत यानि गुलामी इस्लाम की सेंट्रल थीम है. आप अल्लाह की भक्ति नहीं, इबादत यानि गुलामी करते हैं. भक्त का दर्जा उसकी भक्ति से ऊपर उठता है. जैसे जैसे भक्त अपनी भक्ति में लीन होता जाता है, वह ईश्वर के उतने करीब होता जाता है. भगवान हनुमान जी प्रभु श्रीराम की भक्ति मात्र से स्वयं पूज्य हो जाते हैं. पर इस्लाम में अल्लाह से आपका रिश्ता वैसा नहीं होता. इस्लाम में अल्लाह से एक खौफ़ का रिश्ता होता है, प्रेम और भक्ति का नहीं. इस्लाम की मार्केटिंग टेक्निक में बताते हैं, इस्लाम का अर्थ होता है शांति. यह सरासर गलत और झूठ है. इस्लाम का अर्थ है "Submission" यानि गुलामी. यह इस्लाम का शाब्दिक अर्थ ही नहीं, उसकी मूल भावना भी है. इस्लाम में सैकड़ों वर्जनाएँ हैं...यह हलाल है, वह हर