Skip to main content

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सनातन धर्म चेतना चैरिटेबल ट्रस्ट 

के तत्वाधान में प्रातः यज्ञ हवन एवं -प्रेस क्लब बस्ती में दिन में 10 बजे से कार्यक्रम आयाेजित किया गया, जिसमें सनातन धर्म और आज का भारत

 विषय पर गोष्ठी आयाेजित की गयी।
ट्रस्ट सनातन धर्म के अनेक प्रकल्पों को निरन्तर आगे बढ़ाने के लिए सतत् प्रयत्नशील रहेगी इसी सामूहिक प्रतिज्ञा के साथ गोष्ठी को वरिष्ठ नेता महेश शुक्ल जी , वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चन्द्र पान्डेय जी , एस एल एफ के राष्ट्रीय संयोजक दीन दयाल तिवारी जी, आशीष श्रीवास्तव जी , अभयदेव शुक्ल जी , सुनील भट्ट जी , विशाल पाण्डेय जी , मनमोहन श्रीवास्तव जी , महेंद्र तिवारी जी , राजेश चित्रगुप्त जी  के साथ अनेक सहयोगियों  ने सम्बाेधित किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी शुभेच्छुकों, सहयोगियों एवं इष्टमित्रों का आभार। 







Comments

  1. सभी सनातनी बन्धुओं एवं सहयोगियों को शुभकामनाएं ।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

घृणित सत्य यह कैसा तर्क है, कैसा सत्य है ? कोंकण-गोवा में पुर्तगाल के वहशी आक्रमणकारियों ने निर्दयता से लाखों कोंकणी ब्राह्मणों की हत्या कर दी क्योंकि उन्होंने ईसाई धर्म को मानने से इनकार किया। क्या आप एक भी ऐसा उदाहरण दे सकते हो कि किसी कोंकणी ब्राह्मण ने किसी पुर्तगाली की हत्या की? फिर भी पुर्तगाल और अन्य यूरोप के देश हमें सभ्य और अनुकरणीय लगते हैं और ब्राह्मण तुच्छ! यह कैसा सत्य है? जब पुर्तगाली भारत आये, तब *St. Xavier* ने पुर्तगाल के राजा को पत्र लिखा “यदि ये ब्राह्मण न ह ोते तो सारे स्थानीय जंगलियों को हम आसानी से अपने धर्म में परिवर्तित कर सकते थे।” यानि कि ब्राह्मण ही वे वर्ग थे जो कि धर्म परिवर्तन के मार्ग में बलि चढ़े। जिन्होंने ने अपना धर्म छोड़ने की अपेक्षा मर जाना बेहतर समझा। *St. Xavier* को ब्राह्मणों से असीम घृणा थी, क्योंकि वे उसके रास्ते का काँटा थे, हजारों की संख्या में गौड़ सारस्वत कोंकणी ब्राह्मण उसके अत्याचारों से तंग हो कर गोवा छोड़ गए, अपना सब कुछ गंवा कर। क्या किसी एक ने भी मुड़ कर वार किया? फिर भी *St. Xavier* के नाम पर आज भारत के हर नगर में स्कूल और क

जय जय सीताराम

कलियुग के असुर कहे जाने वाले मायावी सीताराम नाम रूपी असुर जिसे ५ हजार साल बाद पता चला कि हिन्दू हिंसक होता है, अरे जाहिल जिस दिन हिन्दू हिंसक हो गया, सारी समस्या खत्म हाे जयगी।   मूर्ख थूकता हूं एैसै कम्युनिस्ट विचारों पर ।। जय जय सीताराम।।
भारतीय संस्कृति के उत्थान में रामायण की उपयोगिता को नकारा नहीं जा सकता | इस महाग्रंथ के एक-एक किरदार हमें जिंदगी में सत्य एवं नेक रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं | शायद यही वजह है कि आज भी  रामायण को इतने आदर एवं श्रद्धा से देखा जाता है | जय सीताराम  सादर -              सनातन धर्म चेतना चैरिटेबल ट्रस्ट