Skip to main content

Posts

 सनातन धर्म चेतना चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजन में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को   श्री धाम अयोध्या जी में  सामूहिक रुद्राभिषेक  श्री राम घाट चौराहा स्थित रावत मन्दिर परिसर में सम्पन्न हुआ। लोक मंगल की भावना से सभी श्रद्धालुओं के साथ  शिव परिवार का पार्थिव पूजन करके सामूहिक रुद्राभिषेक करने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ । भगवान भोलेनाथ सभी का मंगल करें।। हर हर महादेव।।
Recent posts
 नागेश्वर नाथ महादेव की असीम कृपा से  समस्त रोग, शोक, ग्रह दोष से मुक्ति के लिए  सावन माह के अंतिम सोमवार 28 अगस्त 2023  ( प्रदेष काल में ) श्री धाम अयोध्या जी में सामूहिक रुद्राभिषेक   का दिव्य आयोजन होने जा रहा है। जो भी धर्म प्रेमी जन रुद्राभिषेक करना चाहते हैं - सम्पर्क करें -   9125915880  6394830811   8303266642 कार्यक्रम संयोजक -  सनातन धर्म चेतना चैरिटेबल ट्रस्ट रजि०  हर हर महादेव ।। #यह संदेश सभी धर्म प्रेमी जनों तक आगे प्रसारित करें#
  प्रभु की कृपा भयउ सब काजू जन्म हमार सुफल भय आजू   महादेव की असीम कृपा से हनुमान जी महाराज के संरक्षण में श्री गणेश जी महाराज की अध्यक्षता में महर्षि वशिष्ठ की पावन भूमि पर, अमहट शिव मन्दिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय संगीतमयी श्री शिव महापुराण कथा एवं सवा लाख पार्थिव पूजन रुद्राभिषेक अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। कुशल मार्गदर्शन हेतु कथा ब्यास आचार्य महेश पाठक जी एवं सभी आचार्य श्री व विप्र बन्धुओं को बारम्बार प्रणाम । अनुष्ठान में सभी सुहृदयजनों, सहयोगियों, स्वयं सेवकों श्रोताओं, पत्रकार बन्धुओं व सभी आत्मिक स्वजनों का हृदय से आभार , महादेव आप सभी का जीवन सुख , सौभाग्य , आरोग्य से समृद्ध करें । जय जय सीताराम।।।

वार्षिक सामूहिक रुद्राभिषेक अनुष्ठान

  सनातन धर्म चेतना चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वार्षिक आयोजन के क्रम में इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर 11 मार्च २०२१ बृहस्पतिवार को कुआंनो तट पर अमहट घाट स्थित शिव मन्दिर के समक्ष अनेकों शिव भक्त एवं स्वयंस सेवी सहयोगियों के साथ आचार्य  पं० विवेक जी त्रिपाठी के संचालन में वैदिक ब्राम्हणाें द्वारा सामूहिक रुद्राभिषेक अनुष्ठान् सम्पन्न होने पर , आयाेजन में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सभी प्रकार से स्नेह और सम्बल देने वाले ह्रदयानुरागी सहयोगियों का जीवन भगवान भोलेनाथ निष्कंटक रखें। आप सभी का आभार । सादर- सनातन धर्म चेतना चैरिटेबल ट्रस्ट हर हर महादेव ।।

महाभारत के दिव्य प्रसंग

 महाभारत के युद्ध की समाप्ति के पश्चात जब समय का चक्र सही गति से चलने लगा तब एक दिन भगवान श्री कृष्ण ने पाँचों पांडवों को आज्ञा दी – “तुम पाँचों भाई वन में जाओ और जो कुछ भी दिखे वह आकर मुझे बताओ। मैं तुम्हें उसका प्रभाव बताऊँगा।” पाँचों भाई वन में गये। युधिष्ठिर महाराज ने देखा कि किसी हाथी की दो सूँड है। यह देखकर उनके आश्चर्य का पार न रहा। अर्जुन दूसरी दिशा में गये। वहाँ उन्होंने देखा कि कोई पक्षी है, उसके पंखों पर वेद की ऋचाएँ लिखी हुई हैं पर वह पक्षी मुर्दे का मांस खा रहा है | यह भी किसी आश्चर्य से कम नहीं था ! भीम ने तीसरा आश्चर्य देखा कि गाय ने बछड़े को जन्म दिया है और बछड़े को इतना चाट रही है कि बछड़ा लहुलुहान हो जाता है। सहदेव ने चौथा आश्चर्य देखा कि छः सात कुएँ हैं और आसपास के कुओं में पानी है किन्तु बीच का कुआँ खाली है। बीच का कुआँ गहरा है फिर भी पानी नहीं है। पाँचवे भाई नकुल ने भी एक अदभुत आश्चर्य देखा कि एक पहाड़ के ऊपर से एक बड़ी शिला लुढ़कती-लुढ़कती आई और कितने ही वृक्षों से टकराई पर उन वृक्षों के तने उसे रोक न सके। कितनी ही अन्य शिलाओं के साथ टकराई पर वह रुक न सकीं। अंत मे

सनातन धर्म चेतना चैरिटेबल ट्रस्ट

सनातन धर्म चेतना चैरिटेबल ट्रस्ट के वार्षिक आयोजन के क्रम में इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर 11 मार्च २०२१ बृहस्पतिवार को कुआंनो तट पर अमहट घाट स्थित शिव मन्दिर के समक्ष अनेकों शिव भक्त एवं स्वयंस सेवी सहयोगियों के साथ आचार्य पं० विवेक जी त्रिपाठी के संचालन में वैदिक ब्राम्हणाें द्वारा सामूहिक रुद्राभिषेक अनुष्ठान् सम्पन्न होने पर , आयाेजन में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सभी प्रकार से स्नेह और सम्बल देने वाले ह्रदयानुरागी सहयोगियों का जीवन भगवान भोलेनाथ निष्कंटक रखें। आप सभी का आभार । सादर- सनातन धर्म चेतना चैरिटेबल ट्रस्ट हर हर महादेव ।।  

सामूहिक रुद्राभिषेक अनुष्ठान्

 ऊँ नमःशिवाय आप सभी सनातनी बन्धुओं को शुभकामनाओं के साथ सूचित किया जा रहा है कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी सनातन धर्म चेतना चैरिटेबल ट्रस्ट   के तत्वाधान में  ११ मार्च 2021 को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कुआनों नदी के तट पर शिव मन्दिर के समक्ष भव्य सामूहिक 151 पार्थिव रूद्राभिषेक का आयोजन होना सुनिश्चित है। रूद्राभिषेक की ब्यवस्था आप सभी के सहयोग से सम्भव है , अतः आप सभी भाविक भक्त जन रूद्राभिषेक में भागीदारी सुनिश्चित कर जीवन को सफल बनावें। आप अपना महत्वपूर्ण सहयोग देकर पुण्य के भागी बनें। रूद्राभिषेक करवाने अथवा किसी प्रकार की जानकारी के लिए सम्पर्क करें- 9125915880 9305025324 वसिष्ठनगरे कुवानोतटन्ते, महाशिवरात्रिः शुभअवसरे च। श्रीनीलकंठाय कृपादि प्राप्त्वा, पार्थिवाभिषेकं कुर्वन्तु सर्वे। वशिष्ट नगर में कुवानो के तट पर महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर, नीलकंठ महादेव के कृपा प्राप्त् हेतु हम सभी पार्थिव रूद्राभिषेक करेंगे। हर हर महादेव। ।। महादेव आप सभी का मंगल करें।।